चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही देश भर में 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान नहीं किया गया है. इसी तरह केरल की देवीकुलम विधानसभा सीट भी उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है क्योंकि यहां के विधायक रहे ए राजा की अयोग्यता का मामला कोर्ट में है. पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर भी चुनावों का एलान अभी नहीं हुआ है. ये सीट यहां के सांसद के निधन के बाद खाली हुई है. जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट है. नांदेड़ वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई है, जबकि वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ रायबरेली सीट भी जीते थे, जिसके बाद उन्होंने वायनाड से इस्तिफा दे दिया था.
उत्तर प्रदेश की खैर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, कुंदरकी और करहल विधानसभा सीट खाली है. इनमें से मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं की गई है. राजस्थान की झुंझुनू रामगढ़, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव होना है. वेस्ट बंगाल की सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, मदारीहाट, तलडांगरा सीट पर उपचुनाव होगा.
बिहार की तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर उपचुनाव होना है. पंजाब की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव है. असम की धोलाई (एससी), सिदली (एसटी), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी सीट पर उपचुनाव होगा. कर्नाटक की चन्नपटना, शिगगांव और संदूर सीट पर उपचुनाव होना है. केरल की पलक्कड़, चेलक्करा और देवीकुलम सीट पर उपचुनाव होगा.
एमपी की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव होना है. सिक्किम की नामची-सिंघीथांग और सोरेंग-चाकुंग सीट पर उपचुनाव है. वाव, गुजरात, केदारनाथ, उत्तराखंड, रायपुर शहर दक्षिण, छत्तीसगढ़ और गांबेगरे, मेघालय में भी उपचुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत, 32 हजार करोड़ की डील पर हुए हस्ताक्षर
कमेंट