हमारा पड़ोसी देश चीन भारत के साथ षड़यंत्र रचने का खेल रच रहा है. खबर है कि ड्रैगन अब लद्दाख सीमा के पास रिहायशी कॉलोनी बसा रहा है. इस बात की जानकारी सैटेलाइट तस्वीरों से जरिए सामने आई है. ये तस्वीरें अमेरिका के ‘मैक्सार टेक्नोलॉजीज’ ने ली हैं. तस्वीरों में साफ पता चलता है कि लद्दाख सीमा के पास पहाड़ियों के बीच चीन 17 हेक्टेयर इलाके में रिहयाशी कॉलोनी का निर्माण करा रहा है. सूत्रों के जरिए पता चला है कि चीन अप्रैल से इस कॉलोनी को बसाने की तैयारी कर रहा है.
भारत को चीन दे रहा धोखा
हैरानी वाली बात ये है कि लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील इलाके में भारत-चीन सीमा पर तनाव को सुलझाने के लिए चीन बातचीत को सार्थक बता रहा है. दोनों देशों के बीच विवाद सुलझाने के लिए कमांडर स्तर की वार्ता चल रही है. कई बार चीनी अधिकारी इस बातचीत को लेकर सकारात्मक बयान दे चुके हैं लेकिन चीन की विस्तारवादी मंशा की ये सैटेलाइट तस्वीरें पोल खोलती है. चीन भारत को भरोसे में लेकर पीठ में छुरा भौंकने की चाल रहा है.
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि जहां चीन अपनी कॉलोनी बसा रहा है. वो जगह 4 हजार 347 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. उसके पास से येमागो मार्ग गुजर रहा है. वहां इमारत बनाने वाली और रास्ता साफ करने वाली मशीनें खड़ी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं यहां एक लंबी खुली पट्टी नुमा जगह दिखती है जो शायद हेलीकॉप्टरों को उतारने या उड़ाने में काम आती है. कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा कर रही है कि चीन रिहायशी इलाके के साथ- साथ प्रशानिक इमारतों का भी निर्माण कर रहा है.
यह पहली बार नहीं है पहले भी लद्दाख सहित अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास ऐसे निर्माण और संचार सुविधाएं खड़ी किए जाने की जानकारी उपग्रह चित्रों से मिलती रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन और वहां की सरकार के दिमाग में किस कदर विस्तारवादी नीति को क्रियांवयन किया जा रहा है. भारत को वार्ता के साथ सतर्क रहना बहुत जरूरी है. भारत के रक्षा विशेषज्ञ भी जानते हैं कि चीन की किसी बात का भरोसा नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- SCO समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे एस. जयशंकर, 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का PAK दौरा
ये भी पढ़ें- एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कमेंट