यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है. जिस वजह से उपचुनाव पर रोक लगी थी. अब उसी याचिका को याचिकाकर्ता के वकील गोरखनाथ बाबा के वकील ने वापस लेने का ऐलान कर दिया है. ये सीट अयोध्या(फैजाबाद) जिले के अंतर्गत आती है. यहां से विधायक अवधेश प्रसाद अब सांसद बन गए है. जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी.
दरअसल, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. ये याचिका 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने सपा के अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी, जो कोर्ट में लंबित है. इसी वजह से हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है. अब गोरखनाथ बाबा के वकील रूद्र विक्रम सिंह ने अपनी याचिका वापस लेने की घोषणा कर दी है.
बता दें चुनाव आयोग ने मंगलवार को मिल्कीपुर सीट को छोड़कर यूपी की बाकी बची 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. 13 नवंबर को इन सभी सीटों पर चुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- GST दरों को तर्कसंगत बनाने के 20 अक्टूबर को जीओएम की बैठक, सम्राट चौधरी करेंगे अध्यक्षता
कमेंट