चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने टिकट देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है. इसके अलावा केरल की 2 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पलक्कड़ से राहुल मामोकोताहिल और चेलक्कारा से राम्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी।
राम्या हरिदास और राहुल ममकूटथिल केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए क्रमशः चेलक्करा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/30RMm8lXTN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद राहुल ने रायबरेली सीट अपने पास रखी और वायनाड सीट छोड़ दी थी.
राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसपर आज ही उपचुनाव का ऐलान हुआ है. यहां 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. यह पहली बार होगा जब प्रियंका गांधी बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगी. अभी तक उन्होंने सिर्फ संगठन में काम किया है.
वैसे प्रियंका गांधी 2019 के विधानसभा चुनाव में यूपी की प्रभारी थी. उन्होंने यूपी में कांग्रेस संगठन मजबूत करने की भरपूर कोशिश की. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी प्रियंका ने खूब जोर लगाया. लेकिन सिर्फ 2 विधायक ही असेंबली में पहुंच सके. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत में प्रियंका गांधी का बहुत बड़ा हाथ था. यहां प्रियंका गांधी ने जिन सीटों पर प्रचार किया. वहां से ज्यादातर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का स्वागत, पीएम शहबाज शरीफ ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ
ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले केंद्र का किसानों को तोहफा, रेल मंत्री ने किसान विशेष ट्रेन ‘शेतकरी समृद्धि’ को दिखाई हरी झंडी
कमेंट