इस्लामाबाद: भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर की यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर मंगोलिया के प्रधानमंत्री लुव्सन्नामस्रेन ओयुन-एर्डीन से मुलाकात हुई. जयशंकर ने एक्स हैंडल इस मुलाकात का सचित्र विवरण पोस्ट किया है. उन्होंने हम दोनों ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. मंगोलिया के प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी हुई.
Delighted to meet PM @oyunerdenemn of Mongolia on the sidelines of SCO Summit.
Discussed strengthening our bilateral partnership.
🇮🇳 🇲🇳 pic.twitter.com/3QsjEZdBce
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024
विदेशमंत्री जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. वहां उनका शानदार स्वागत किया गया. जयशंकर की रात को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से एससीओ प्रतिनिधियों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान भेंट हुई. दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बेहद संक्षिप्त बातचीत हुई.
भारत पहले ही साफ कर चुका है कि जयशंकर की यात्रा पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने के उद्देश्य से नहीं है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एससीओ के सदस्य देशों के प्रमुखों की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर आज को होगी. सालाना तौर पर होने वाली इस बैठक में व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर चर्चा होती है. जयशंकर इसमें भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत एससीओ के तहत गठित विभिन्न व्यवस्थाओं में लगातार सक्रिय रहता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल में ममता का जलवा, CM का लिखा गीत घोषित हुआ ‘सर्वश्रेष्ठ पूजा गीत’
कमेंट