Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारेह है. इस नई सरकार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे. कहा जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला के साथ 10 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में बन रही नई सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी.
दरअसल पहले ये कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा कैबिनेट में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं, लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसका कोई विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा और पार्टी सरकार को बाहर से सपोर्ट करने पर विचार कर रही है. जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि अभी कांग्रेस और नेशनल कांन्फ्रेंस में वार्ता जारी है.
भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि अभी कांग्रेस और नेशनल कांन्फ्रेंस में वार्ता जारी है. बातचीत के पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है इसलिए कोई भी कांग्रेस विधायक सरकार में मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर चुनाव में उतरी थीं. माना भी जा रहा था कि कांग्रेस भी इस सरकार का हिस्सा रहेगी. लेकिन कांग्रेस ने ये ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया.
बता दें कि अगर कांग्रेस का कोई भी विधायक नई सरकार में मंत्री पद की शपथ नहीं ले रहा तो इसका सीधे से मायने ये हैं कि कैबिनेट शेयरिंग को लेकर फिलहाल जो बातचीत है वो फाइनल नहीं हुई है. इसलिए कांग्रेस बाहर से नई सरकार को समर्थन देने की बात कह रही है ताकि उस पर कोई प्रेशर न रहे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज शुरू होगी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया, भाजपा चुनेगी विधायक दल का नेता, शपथ ग्रहण समारोह कल
कमेंट