महाराष्ट्र की चुनावी तारीखों का ऐलान मंगलवार को चुनाव आयोग ने कर दिया. चुनावी ऐलान के साथ ही बीजेपी पहले से और ज्यादा एक्टिव हो गई है. सुत्रों कहना है कि आज बीजेपी की केंट्रल इलेक्शन कमेटी 100 से अधिक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकती है. इसे लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है.
इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा और उसके बाद नाम फाइनल किए जाएंगे. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी बड़े भाई की भूमीका में नजर आएगी. बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. उसके बाद शिवसेना और एनसीपी को सीटें दी जाएंगी.
एनडीए कुछ सीटें अपने छोटे सहयोगियों को दे सकती है. सुत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 150-160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. शिवसेना (शिंदे) 90 से 95 और एनसीपी (अजित पवार) भी करीब 50 सीटों पर दावेदारी कर रही है. पार्टी के सुत्रों ने बताया कि जल्द ही सीट शेयरिंग पर गठबंधन के सहयोगियों से बातचीत की जाएगी और सीटों का बंटवारा किया जाएगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें मीली थीं. अभी राज्य में बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के पास 40 और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं.
महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा. राज्य में लोग 20 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे और चुनावी नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, बाद मिला खरीदारों का साथ
कमेंट