चेन्नई: तमिलनाडु के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने से सड़कों और आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया. चेन्नई और उसके आस-पास के इलाकों को बुधवार को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. चेन्नई के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है जिसके चलते यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. चार उत्तरी जिलों, जिनमें तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपेट में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. राज्य में भारी बारिश होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों में और बारिश होने के आसार जताए हैं.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Heavy rainfall causes waterlogging in several parts of the city
(Visuals from Madley Subway & Mambalam area) pic.twitter.com/DL2WPO4GcU
— ANI (@ANI) October 16, 2024
भारतीय मौसम विभाग( आईएमडी) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि “यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के पास पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तर तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को एक दबाव क्षेत्र के रूप में पार करने की संभावना है.” उन्होंने आगे कहा , बुधवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही कुछ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. 17 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों सहित दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार के बाद तूफानी मौसम धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.
Rainfall Warning : 17th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 17th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #Tamilnadu #AndhraPradesh #maharastra #karnataka@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@KeralaSDMA @tnsdma @KarnatakaSNDMC@APSDMA… pic.twitter.com/dKwj5Ots2l— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
उल्लेखनीय है कि चेन्नई शहर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं बाधित हुई. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-मैसूरी कावेरी एक्सप्रेस समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने और कई अन्य के मार्ग परिवर्तित करने की घोषणा की. कई घरेलू उड़ानों को इसलिए रद्द करना पड़ा क्योंकि सड़क पर पानी भरे होने की वजह से यात्री एयरपोर्ट पहुंच ही नहीं सके.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्ट्रीट वेंडर्स को फ्री मिलेगा फूड लाइसेंस, नेमप्लेट लगाना अनिवार्य, धामी सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- मीडिया पर लगाम कसने के लिए तालिबान का नया फरमान, जीवित तस्वीरें छापने को बताया इस्लामिक कायदों की तौहीन
कमेंट