कनाडा और भारत में तल्ख होते रिश्तों के बीच कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा कूबलनामा किया है. ट्रूडो ने मान लिया है कि उन्होंने निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत को नहीं दिए थे. ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने निज्जर हत्याकांड से जुड़े मामले में बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी.
कनाडा के पीएम का ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा दावा करता रहा है कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को सौंपे थे. वहीं भारत ने हमेशा से इसे सिरे से खारिज किया है.
बता दें कनाडा के पीएम ट्रूडो ने हरदीप सिंह निजज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे. साथ ही ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों का हाथ बताया था. भारत ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है. दोनों ही देश एक-दूसरे के 6-6 राजनियकों को निष्काषित कर चुके हैं.
ट्रूडो के बयान से यह साफ हो गया है कि कनाडाई सरकार ने भारत को निज्जर की हत्या मामले में कोई सबूत नहीं सौंपे हैं. जबकि अलगाववादी पन्नू अपने और पीएम ट्रूडो के सीधे संबंध के बारे में बता चुके हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रूडो घिर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कल नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, नायब सिंह सैनी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
कमेंट