Bangladesh News: बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार दूर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं को वादा करती रही कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी, लेकिन कट्टरपंथियों के हमलों में वो सारे के सारे वादे धरे रह है. बांग्लादेश में कट्टरपंथी हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
वहीं दूर्गा पूजा पर हो रहे हमलों के कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जहां कट्टरपंथियों ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिन्दुओं की शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद हिंदुओं से विरोध किया तो वहां की सेना ने लाठीचार्ज कर दिया. सेना की ओर से किए गए लाठीचार्ज बंग्लादेश में हिंदू अधिकारों के लिए काम करने वाले एक कार्यकर्ता सुमन गोस्वामी पुलक बुरी तरह से घायल हो गए.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर हिंदुओं की ओर से लगतार आवाज उठाई जा रही है. एक्स पर यूजर ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू’ने अपनी पोस्ट में कहा कि दूर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर पथराव किया गया . एक्स पोस्ट में कहा गया कि इसका विरोध करने पर सेना हिंदुओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में हिंदु कार्यकर्ता सुमन गोस्वामी पुलक घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह के हमले किए जा रहे हैं उसको लेकर वहां की सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नवरात्र के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों पर तोड़फोड़ की थी गई थी, जिसे सभी देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नायब सैनी आज लगातार दूसरी बार संभालेंगे हरियाणा की बागडोर, पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह
कमेंट