Rail Ticket Reservation Rule Changed: भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम बदल दिए हैं. अब यात्री सिर्फ 60 दिन पहले ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. पहले यात्री 120 दिन पहले ये बुकिंग करते थे. भारतीय रेलवे का नया नियम एक नवंबर से प्रभावी होगा. 31 अक्टूबर तक जो भी आरक्षण हुए हैं उन पर इन नए नियमों का कोई असर नहीं पड़ेगा. रेलवे के अनुसार पहले जो एडवांस रिजर्व पीरिएड 120 दिनों को होता था वो अब (यात्रा के दिन को छोड़कर) 60 दिनों का होगा.
रेलवे के अनुसार, इसी 60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरिएड के अनुसार बुकिंग होगी. हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत जो टिकट बुक किए गए हैं वो बरकार रहेंगे. हालांकि, 60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरिएड से इतर की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही उन ट्रेनों पर कोई असर नहीं होगा, जिनका एडवांस रिजर्व पीरिएड पहले से ही कम है.
जिन ट्रेनों का एडवांस रिजर्व पीरिएड पहले से ही कम है उनमें गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इन ट्रेनों में अभी अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय-सीमा पहले से ही लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. बताते चलें कि वो संभावित टिकट जो 4 महीने पहले किए जाते हैं वो अक्सर रद्द हो जाते हैं.
वहीं दो महीने पहले जो अग्रिम आरक्षण किया जाता है उसके रद्द नी होने की संभावना ज्यादा होती है. साथ ही इससे बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी वाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं
कमेंट