Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली मार दी गई, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों सरफराज और फहीम को उस समय गोली मार दी गई जब वे नेपाल भाग रहे थे. यह मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास बहराईच के हांडा बसेहरी इलाके के पास हुई.
सरफराज और फहीम के पैर में गोली लगी है. दोनों आरोपी बहराइच हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं. मुठभेड़ में घायल आरोपियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं गुरुवार को मुठभेड़ के बाद कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बीच, बहराइच में जमींदार अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने अपने पिता पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप लगने के बाद अपनी बात रखी.
उन्होंने बताया कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार शाम करीब चार बजे उनके पिता, उनके दो भाइयों और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया. उसके पति और बहनोई को भी एसटीएफ ले गई थी. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी पुलिस स्टेशन से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और हमें डर है कि वे मुठभेड़ में मारे जा सकते हैं.
बता दें कि रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसमें राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जब जुलूस बहराईच के महसी उपमंडल से गुजर रहा था तो उस समय झड़पें हुईं.
जुलूस पर पथराव किया गया और गोलियां चलाई गईं. बहराइच हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी वाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं
कमेंट