उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. जहां बीजेपी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर डेट चेंज करने की मांग की है. बीजेपी ने 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराने की मांग की है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा हैं. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महत्व है. बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने के लिए जाते हैं. इसलिए चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की गुहार की गई है.
13 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे
बता दें चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है और 23 नवंबर को नतीजे आने का ऐलान किया है. लेकिन अब बीजेपी ने उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाकर 20 नवंबर को कराने की मांग की है. जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं
चुनाव आयोग ने फैजाबाद (अयोध्या) जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर विपक्षी दल खासकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हार के खतरे को देखते हुए इस सीट पर चुनाव नहीं कराया जा रहा है. दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. इस याचिका का निपटारा नहीं हो पाने की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, छह बार के पूर्व विधायक अजय यादव ने पार्टी को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला नहीं, कॉस्ट पॉलिटिक्स पर जोर, समझिए सैनी कैबिनेट का जातीय समीकरण
कमेंट