नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अफ्रीकी देश मलावी की यात्रा पर हैं. इस दौरान गुरुवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत-मलावी व्यापार सम्मेलन को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच कृषि, खनन, ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं.
President Droupadi Murmu addressed the India-Malawi Business Meet at Lilongwe, Malawi. The President said that there is an immense scope for enhancing cooperation between India and Malawi in various fields including agriculture, mining, energy and tourism. She expressed… pic.twitter.com/9naQzzxPcr
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2024
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मलावी प्राकृतिक भंडारों और उपजाऊ कृषि भूमि से समृद्ध देश है. दूसरी ओर, भारत के पास एक बड़ा उपभोक्ता आधार है, जिसकी बड़ी आबादी के लिए ऊर्जा, खनिज और खाद्यान्न की मांग बढ़ रही है. हमारे दोनों देश कई क्षेत्रों में तालमेल स्थापित करने के लिए एक साथ आ सकते हैं.
Malawi is a country rich in natural reserves and fertile agricultural land. On the other hand, India has a large consumer base with increasing demand for energy, minerals and food for its large population. Both our countries can come together to find synergy in many areas. pic.twitter.com/yqKuhPXA9d
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2024
उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि भारत और मलावी के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ रहा है. भारत वर्तमान में मलावी का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत मलावी में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-मलावी साझेदारी केवल सरकारों तक सीमित नहीं है, क्योंकि अफ्रीका एक महत्वपूर्ण व्यापार और निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है. भारत का निजी क्षेत्र इस गति को आगे बढ़ाने में सबसे आगे है. अफ्रीका में विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों, बहुराष्ट्रीय और एसएमई दोनों द्वारा निवेश बढ़ रहा है. राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत-मलावी व्यापार सम्मेलन में हुई चर्चा दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को विकसित करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
India is currently the fourth largest trading partner of Malawi and India is also one of the largest investors in Malawi. pic.twitter.com/mYMmkVR7QU
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2024
इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मु आज सुबह तीन अफ्रीकी देशों की अपनी राजकीय यात्रा के अंतिम चरण में लिलोंग्वे, मलावी पहुंचीं. राष्ट्रपति का कामुज़ू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलावी के उपराष्ट्रपति माइकल उसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया. वहीं बच्चों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति के समक्ष एक पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
यह भारत की ओर से मलावी की पहली राजकीय यात्रा है. राष्ट्रपति के साथ राज्य मंत्री सुकान्त मजूमदार और सांसद मुकेश कुमार दलाल और अतुल गर्ग भी थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्वजों की पद्धति की ओर लौटने की आवश्यकता: डॉ. मोहन भागवत
ये भी पढ़ें- UP में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, ज्ञापन देकर की ये अपील
कमेंट