इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार के खात्मे की पुष्टि की है. आईडीएफ के अनुसार, इजराइल के हमले में 3 आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक याह्या सिनवार भी था. ये जानकारी डीएनए जांच के आधार पर दी गई है. बता दें सिनवार ही 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था और वही हमास का नया प्रमुख भी बनाया गया था.
इजराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू ने भी कहा है कि सिनवार अब मारा जा चुका है. वहीं इजारइल के डिफेंस मिनिस्टर इजराइल काट्ज ने भी सिनवार के खात्मे की पुष्टि की है.
Sinwar is dead: Israel PM Netanyahu confirms death of Hamas chief
Read @ANI Story | https://t.co/KfdkBEya42#Israel #Hamas #Netanyahu #Sinwar #Dead pic.twitter.com/M5Djujlc5P
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2024
दरअसल, इजराइल के सैनिकों ने गाजा में बुधवार को हमला किया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से एक शख्स सिनवार की तरह दिखता है. तभी से अटकलें चल रही हैं कि याह्या सिनवार का खात्मा हो गया है.
During IDF operations in Gaza, 3 terrorists were eliminated. The IDF and ISA are checking the possibility that one of the terrorists was Yahya Sinwar. At this stage, the identity of the terrorists cannot be confirmed.
In the building where the terrorists were eliminated, there…
— Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2024
बता दें कुछ दिन पहले भी सिनवार के खात्में की खबर आई थी. लेकिन इजराइली सेना उसकी पुष्टि नहीं कर पाई थी. दावा किया गया था कि वह इजराइली बंधकों के बीच छिपा हुआ है, जिससे इजराइल उसे आसानी से निशाना न बना सके.
अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजराइल पर बड़ा हमला किया था, इस हमले में करीब 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे. आईडीएफ का मानना है कि हमास के इस पूरे हमले का मुख्य मास्टरमाइंड सिनवार ही था.सिनवार को अगस्त में ही हमास चीफ बनाया गया था, 31 जुलाई को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास की कमान सौंपी गई थी. बता दें इससे पहले सितंबर महीने की 27 तारीख को इजराइल ने लेबनान के बेरूत में एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था और अब सिनवार की मौत की पुष्टि हो गई है.
ये भी पढ़ें- UP में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, ज्ञापन देकर की ये अपील
कमेंट