मथुरा: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती गुरुवार को मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में है. लेकिन, मेरी आस्था न्यायालय में नहीं है. मेरी इच्छा है कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनना चाहिए.
गुरुवार को तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंची फायर ब्रांड नेता साध्वी उमा भारती पूरी तरह अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आई. सर्वप्रथम उन्होंने शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चन किया. इसके बाद वह अपनी आराध्य प्राचीन राधा बाग स्थित कात्यायनी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मां भगवती का आराधना कर देश में सुख शांति की कमाना की. इसके बाद वह अपने काफिले के साथ यमुना के केशीघाट पर पहुंची. जहां मोक्ष दायिनी मां यमुना महारानी का पूजन अर्चन कर देश में सुख शांति की प्रार्थना की.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुई साध्वी उमा भारती ने कहा कि धार्मिक नगरी वृंदावन से उनका एक अलग ही नाता है. उन्होंने कहा मैंने अपने राजनैतिक केरियर की शुरुआत मां कात्यायनी के आशीर्वाद से की थी. आज जिस मुकाम पर हूं, वह उनकी आराध्य मां कात्यायनी का आशीर्वाद है. वहीं उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाए जाने के सवाल पर कि कहा कि वह पार्लियामेंट में इस मुद्दे को पूर्व में ही उठा चुकी हैं. उनकी दिली इच्छा है, कि कृष्ण जन्म भूमि पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बने और भगवान कृष्ण अपने भव्य मंदिर में बिराजमान होकर भक्तों को दर्शन दें. इस दौरान सेवायतों गोस्वामियों द्वारा उन्हें प्रसादी व अंग वस्त्र भेंट किए गए. वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- इजराइल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, IDF ने की पुष्टि
कमेंट