महाराष्ट्र विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच तीनों पार्टियों (महाविकास अघाड़ी ) में सीट बटवारें को लेकर खींचतान की खबरें आ रही है. पहले खबर थी कि महाविकास अघाड़ी में सीटों शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल कर लिया गया है.
विधानसभा की 288 में से 260 सीटों पर सहमति हो गई है, लेकिन अब कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) में कुछ सीटों को लेकर खींचतान होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, कहा जा रहा है कि पूर्वी विदर्भ में शिवशेना उन सीटों की मांग कर रही, जहां कांग्रेस ने कभी नहीं जीत सकी है, लेकिन कांग्रेस पूर्वी विदर्भ में शिवशेना को एक भी सीट देने के पक्ष में नहीं है.
शिवशेना में दोफाड़ के बाद पूर्वी विदर्भ में शिवशेना की वहां कोई मौजूदगी नहीं है. ऐसा दावा कांग्रेस का है. कांग्रेस और शिवशेना मुंबई की दो सीटों को लेकर भी आमने-सामने है. शिवशेना दावा कर रही है कि कांग्रेस जीतने वाली सीटें चाहती है. इतना ही नहीं कांग्रेस उन सीटों पर भी दावा ठोक रही है. जिन पर एनसीपी (एसपी) की दावेदारी है. एमवीए की सीट बंटवारे की बैठक के दौरान गुरुवार को हुई.
बैठक के अंत में एमपीसीसी अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से कहा गया कि 28 सीटों पर विवाद है जिसे कांग्रेस आलाकमान जल्द ही सुलझा लेगी. वहीं एमवीए के एक सुत्र ने कहा कि जिन 28 सीटों पर विवाद है, वो मुबंई और विदर्भ इलाके की हैं. वदर्भ इलाके की ज्यादातर जो सीटे हैं उस पर कांग्रेस और शिवशेना यूबीटी का दावा है. साथ ही मुंबई की वर्सोवा, बायकुला और धारावी सीट पर विवाद है.
ये भी पढे़ें: Manipur: मणिपुर में नहीं रुक रही हिंसा, इंफाल में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी
कमेंट