Jammu-Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुने हुए विधायक हिलाल अकबर लोन पर आरोप लगाया गया है कि वो राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए. आरोप जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स (SKICC) में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद लगाया है. आरोप लगाया गया कि इसी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजने के दौरान विधायक हिलाल अकबर लोन खड़े नहीं हुए.
ये आरोप एक वाडियो के वायरल होने के बाद लगाए गया. वायरल वीडियो में दावा किया गया कि लोन राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इसके बाद लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी शुरू कर दी. वहीं घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मामले को गंभिरता से ले रहे हैं और बीएनएसएस की धारा 173 (3) के तहत जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने कहा कि इलेक्टॉनिक सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं विवाद खड़ा होने के बाद हिलाल अकबर लोन ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रगान के लिए खड़ा हुआ था, लेकिन पीठ में दर्द होने के कारण मुझे बैठना पड़ा. मैनें भारतीय संविधान की शपथ ली है. मैं राष्ट्रगान का अपमान क्यों करुंगा.
बता दें कि हिलाल अकबर लोन के पिता मोहम्मद अकबर लोन, जब विधायक थे, तब उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाया था.वो उत्तर कश्मीर से सांसद रह चुके हैं और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीट शेयरिंग को लेकर MVA में खींचतान, उद्धव के लिए इन इलाकों में सीटें छोड़ने को तैयार नहीं कांग्रेस
कमेंट