Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए ने सीटों बंटवारा कर लिया है. आजसू को 10, जेडीयू को दो और चिराग पासवान को एक सीट दी गई है. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान की पार्टी को चतरा सीट दी गई है.
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) साथ मिलकर झारखंड के चुनावी मैदान में उतरेगी.उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है. जल्दी ही उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा.
वहीं असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्व सरमा की ओर से कहा गया कि बीजेपी झारखंड में 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. आजसू को 10 सीटें दी गई है. बात करें आजसू को मिली सीटों की तो 10 सीटों में सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर की सीट शामिल है.
वहीं जेडीयू को जो दो सीटें दी गई हैं उनमें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)चतरा सीट पर लड़ेगी. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले फेज की वोटिंग 13 और दूसरे चरण की 20 नवंबर को कराई जाएगी. पहले फेज में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, पिता भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
कमेंट