नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. मुख्यमंत्री आतिशि और आआपा कार्यकर्ताओं सहित नेता मनीष सिसोदिया तथा सांसद संजय सिंह उन्हें लेने पहुंचे थे.
#WATCH | AAP leader and Delhi's former minister Satyendra Jain released from Tihar Jail after he was granted bail in the money laundering case pic.twitter.com/87QjbnjFQk
— ANI (@ANI) October 18, 2024
जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जो काम केजरीवाल की सरकार ने किए थे. उसे रोकने के लिए हमारे नेताओं को अरेस्ट किया गया था. जैन ने कहा कि संजय जी, केजरीवाल जी, मनीष जी और मैं अभी बाहर हैं, अभी हम सब काम करके दिखाएंगे. वहीं उन्होंने बीजेपी पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया.
#WATCH | Delhi | After being released on bail, Former Delhi minister and AAP leader Satyendar Jain says,"…Sanjay ji, Kejriwal ji, Manish ji and I are out now, we will do all the work and show now…" pic.twitter.com/j1P9WTLkBO
— ANI (@ANI) October 18, 2024
#WATCH | On his release from Tihar Jail on bail, Delhi's former minister Satyendra Jain says, "……Atishi ji you will also have to go to jail…We will continue to fight against injustice" pic.twitter.com/C7FAA5a5S9
— ANI (@ANI) October 18, 2024
सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह सत्य की विजय है.
#WATCH | On the release of Delhi's former minister Satyendra Jain from Tihar Jail, Delhi CM Atishi says, "Satya ki vijay hui hai…" pic.twitter.com/RV7nzZGfVW
— ANI (@ANI) October 18, 2024
वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत खुशी की बात है. हमारा हीरो वापस आ गया है.
#WATCH | Delhi: On the release of Delhi's former minister Satyendra Jain from Tihar Jail, AAP leader Manish Sisodia says, "Bahut khushi ki baat hai, hamara hero wapis aa gaya hai…" https://t.co/vB2iOfkw9o pic.twitter.com/iKjIlwGpzC
— ANI (@ANI) October 18, 2024
बता दें दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को नियमित जमानत दे दी. कोर्ट ने 5 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में हैं और इस मामले में जल्द ट्रायल शुरू होने की संभावना नहीं है, ऐसे में वो जमानत के हकदार है.
कोर्ट ने जैन को मामले में गवाहों से संपर्क करने, मुकदमे को प्रभावित करने और बिना कोर्ट की अनुमति के देश के बाहर जाने पर रोक लगा दी है. वहीं 50 हजार के निजी मचुलके पर उन्हें जमानत दी गई है. बता दें मनी लांड्रिंग मामले में उनकी जमानत की मांग की यह दूसरी याचिका थी, जिस पर सत्येंद्र जैन को जमानत मिली. पहली जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘स्वेच्छा से आश्रम में रह रही महिलाएं’, SC ने जग्गी वासुदेव के फाउंडेशन के खिलाफ केस किया बंद
कमेंट