Telangana News: विश्व हिंदु परिषद (वीएचपी) शनिवार को तेलंगाना में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. विश्व हिंदु परिषद ने तेलंगाना के हिंदु मंदिरों पर हुए हमलों के विरोध में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. संगठन का आरोप है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने इस मामले को लेकर लापरवाही की है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो स्थानों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं.
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन राज्य के सभी जिला केंद्रों में होने वाला है. उल्लेखलीय है कि इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में दो स्थानों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने की घटनाएं सामने आई थी. पहली घटना हैदराबाद के बेगम बाजार थाना इलाके के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान से सामने आई, जहां पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित किया गया. दूसरी घटना सिकंदराबाद के मोंडल डिवीजन में हुई. यहां स्थित मुथ्यालम्मा मंदिर में एक शख्स ने तोड़फोड़ की.
पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है. उधर, भाजपा ने घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की. पहले मामले में पुलिस पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे आवारा व्यक्ति का हाथ था. हालांकि उसने यह जानबूझकर नहीं किया. उसे भूख लगी थी. खाने की तलाश में वह प्रसाद निकालने गया था. उसी समय गलती से मूर्ति खंडित हो गई.
सिकंदराबाद के मोंडल में हुई दूसरी घटना में आसपास के लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया. आरोपी की पहचान सलमान सलीम ठाकुर के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें:ED ने पीएफआई पर की बड़ी कार्रवाई, 56.56 करोड़ रुपये की संपत्तियां की जब्त
कमेंट