खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच बड़े राजनयिक विवाद के बीच, नई दिल्ली ने कथित तौर पर कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) के एक अधिकारी को भगोड़े आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है, जिसकी पहचान संदीप सिंह सिद्धू के रूप में हुई है. वहीं इस लिस्ट में शामिल जो आतंकी हैं उन्हें भारत कनाडा से निर्वासित करना चाहता है. भारत ने यह लिस्ट ट्रूडो प्रशासन को दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसए के कर्मचारी और प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के सदस्य संदीप सिंह सिद्धू पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी कथित संलिप्तता के लिए सूची में शामिल किया गया है. संदीप सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और अन्य आईएसआई गुर्गों के साथ संबंध थे.
आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे ने साल 2020 में बलविंदर सिंह संधू की हत्या को अंजाम दिया था. संधू को उनकी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था. बलविंदर सिंह संधू पंजाब के विद्रोह के दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अपने प्रयासों और अमेरिका और कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेतृत्व में खालिस्तान जनमत संग्रह का विरोध करने के लिए भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज ‘कर्मयोगी सप्ताह’ का करेंगे आगाज, सेमिनार और कार्यशालाओं का होगा आयोजन
कमेंट