हमास नेता याह्या सिनवार की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसकी मृत्यु से पहले उसके अग्रभाग को तोड़ दिया गया था, जिससे गंभीर रक्तस्राव हुआ था. सिनवार के शव परीक्षण (अटॉप्सी) की देखरेख करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सिर में गोली लगने से पहले सिनवार को अन्य गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई.
61 वर्षीय हमास प्रमुख की पहचान डीएनए परीक्षण के माध्यम से की गई और उनकी उंगली काटकर परीक्षण के लिए भेज दी गई. शव परीक्षण की देखरेख करने वाले इजराइल के राष्ट्रीय फोरेंसिक संस्थान के निदेशक डॉ. चेन कुगेल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि सिनवार की मौत सिर पर गोली लगने से हुई थी.
डॉक्टर ने बताया कि संभवत: किसी छोटी मिसाइल या टैंक के गोले से छर्रे लगने के बाद उसकी बांह टूट गई थी, जिससे खून बह रहा था. डॉक्टर ने बताया कि हमास नेता ने बिजली के तार का उपयोग करके रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की,लेकिन यह किसी भी मामले में काम नहीं करेगा. सिनवार की पहचान की पुष्टि डीएनए परीक्षण के माध्यम से की गई.
डॉक्टर ने बताया कि उसकी उंगली काटकर इजरायली सेना ने परीक्षण के लिए भेजी थी. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को सिनवार की मौत की घोषणा की और हमास ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दुबई जा रहो एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, आधी रात हुई इमरजेंसी लैंडिंग
कमेंट