महाराष्ट्र चुनाव के लिए महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत आखिरी दौर में है. सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बीती रात गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक की. ये बैठक दिल्ली में की गई. करीब ढाई घंटे ये बैठक हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की.
सुत्रों का कहना है कि महायतु में 260 सीटों पर सहमती बन गई. 28 सीटों पर बातचीत जारी है. 260 में से 142 सीटें बीजेपी के लिए, 66 सीटें एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए और 52 सीटें अजित पवार की एनसीपी के लिए तय की गई हैं. बची हुई 28 सीटों पर बातचीत जारी है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 288 सीटे हैं. बीजेपी 160 सीटों पर लड़ने की चाहत रखती है. वहीं शिंदे का शिवशेना भी 60 सीटे चाहती है. अजीत पवार की भी चाहते उनकी सीटों की संख्या और बढ़े.
हर दल चाहता है कि अगर चुनाव बाद सरकार बने तो उसकी स्थिति मजबूत रहे. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि चुनाव के बाद शिवशेना अलग हो गई और उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाकर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए.
ये भी पढ़ें:‘हमास का अस्तित्व खत्म नहीं हुआ है’, याह्या सिनवार की मौत के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर
कमेंट