Bomb Threat: भारतीय एयरलाइंस को निशाना बनाने वाले बम की अफवाहों का सिलसिला शनिवार को भी जारी है. शनिवार को एक बार फिर से 10 अलग-अलग फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली, इनमें पांच फ्लाइट इंडिगो और पांच फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की हैं. अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन को उसकी पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों- 6ई 11, 6ई 17, 6ई 58, 6ई 108 और 6ई 184 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं. इंडिगो की फ्लाइट 6E 17 मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भर रही थी, जबकि फ्लाइट 6E 11 दिल्ली से इस्तांबुल के लिए उड़ान भर रही थी. एयरलाइन ने कहा कि बम की धमकी के बाद जोधपुर से दिल्ली तक चलने वाली उसकी 6ई 184 उड़ान को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. जोधपुर से दिल्ली तक उड़ान भरने वाली उड़ान 6ई 184 को बम संबंधी अलर्ट मिला. विमान दिल्ली में उतर चुका है और ग्राहक विमान से उतर चुके हैं.
एयरलाइन अधिकारियों ने कहा हम प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारे परिचालन के सभी पहलुओं में सर्वोपरि है. आपको बता दें कि सोमवार से अब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं. हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं.
ये भी पढ़ें: ‘हमास का अस्तित्व खत्म नहीं हुआ है’, याह्या सिनवार की मौत के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर
कमेंट