राजधानी दिल्ली के राहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाके के बाद धुएं का बड़ा गुब्बार देखा गया. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोग अभी भी दहशत में है. बताया जा रहा है कि धमाका सीआरपीएफ स्कूल के नजदीक हुआ था. स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं धमका इतना भयानक था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के कांच तक टूट गए. घरों के शीशे पर चटक गए है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है. घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की. मौके पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और आईजीएल की टीम पहुंची हैं. एनएसजी ने सीआरपीएफ स्कूल के आसपास तलाशी अभियान चलाया है. घटनास्थल पर अब तक घटनास्थल पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है.सूत्रों के मुताबिक FSL को वायर (तार) नुमा चीज भी मौके से बरामद हुई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान स्कूल की दीवार पर सफेद पाउडर भी मिला है. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका क्यों और कैसे हुआ.
#WATCH रोहिणी, दिल्ली: NIA की टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आज सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट की आवाज सुनी गई। pic.twitter.com/DBuPNp7LA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG Commandos carry out search operation at the blast site near CRPF School in Prashant Vihar. pic.twitter.com/ItWscFXf4y
— ANI (@ANI) October 20, 2024
दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थानीय पुलिस की टीम ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच की जा रही है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. घटना के बाद प्रशांत विहार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच में तेजी ला रही हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
एक्सपर्ट्स जांच कर रहे हैं. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में सहयोग कर रही है. आग की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है.
#UPDATE | Today at 07:47 am, a PCR call was received in which the caller informed that a blast with a high volume took place near CRPF School Sector 14, Rohini. SHO/PV and staff reached the spot, where the school wall was found damaged with a foul smell. The glasses of a nearby… https://t.co/u4EqbD9jKL
— ANI (@ANI) October 20, 2024
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने बताया कि आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस थाने को सीआरपीएफ स्कूल के पास एक विस्फोट की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्कूल परिसर में खिड़की के शीशे और शीशे टूट गए थे, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के हमारे विशेषज्ञ वहां हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली के रोहिणी में ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस PRO संजय त्यागी ने कहा, "आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्गंध महसूस की। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे और शीशे टूटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस… pic.twitter.com/xgyww82xjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर ब विस्फोट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन भाजपा अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है. यही कारण है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है. शहर में सरेआम गोलियां चल रही हैं, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- तुंगनाथ धाम के कपाट चार नवंबर को होंगे बंद, 1 लाख 46 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
कमेंट