वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरिहरपुर स्थित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल को आमजन के लिए लोकार्पित किया. इस अस्पताल की स्थापना शंकरा आई हॉस्पिटल, प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला परिवार और शंकरा आई फाउंडेशन,दक्षिण भारत (तमिलनाडु) के कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के सहयोग से की गई है. 90 करोड़ की लागत से निर्मित नेत्र अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खास प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। pic.twitter.com/CO6SEPm5Bx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे परमपूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन का, प्रसाद पाने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. शंकराचार्य के आशीर्वाद से ही काशी से पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिल गया. भगवान शंकर की नगरी में शंकरा आई हॉस्पिटल आज से जन-जन के लिए समर्पित है. मैं वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी परिवारीजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. शास्त्रों में भी कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय. यानि अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा. यह अस्पताल एक प्रकार से आध्यात्मिकता व आधुनिकता का संगम है. ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा. यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आया है.
#WATCH | Addressing at the inauguration ceremony of RJ Shankara Eye Hospital in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi says, "RJ Sankara Eye Hospital is a blend of spirituality and modernity. It will serve the elderly as well as the kids while providing employment to the… pic.twitter.com/NTTUhbA48I
— ANI (@ANI) October 20, 2024
मेडिकल कॉलेज के छात्र यहां इंटर्नशिप कर पाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि दस साल पहले तक दिमागी बुखार के लिए ब्लॉक स्तर पर उपचार के केंद्र तक नहीं थे. पहले की सरकार कुछ नहीं करती थीं. बीते दशक में काशी ही नहीं पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है. दस सालों में दस हजार से ज्यादा नए बेड जोड़े गए हैं. पांच हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं. आज बीस से ज्यादा डायलसिस की सुविधा मिल रही है. हेल्थ केयर के प्रति पुरानी सोच को बदल दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही थी, अब काशी यूपी के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रही है. काशी की पहचान स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से भी होती है. बनारस में कैंसर के अस्पताल के लिए भी आधुनिक अस्पताल हैं. पहले इलाज के लिए मुंबई दिल्ली जाना होता था. अब यहीं पर इलाज हो जा रहा है. झारखंड बिहार से भी लोग यहां इलाज के लिए आ रहे हैं. काशी नवजीवन दायिनी भी बन रही है.
#WATCH | Addressing at the inauguration ceremony of RJ Shankara Eye Hospital in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi says, "Kashi has been known as the capital of religion and culture since time immemorial. Now, Kashi is also becoming a major healthcare hub and medical centre… pic.twitter.com/rpXjHcMnt8
— ANI (@ANI) October 20, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पावन महीने (दिव्य कार्तिक माह) में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. यहां काशीवासियों के साथ ही संत जनों और परोपकारी लोग भी हैं. इससे सुखद सहयोग भला क्या हो सकता है.
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में काशी में विकास का नया रूप देखने को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान बन रहे हैं. विकास और सेवा के क्षेत्र में नए-नए प्रकल्प यहां काशी में जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां पर कार्य संपन्न हुआ है. बीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कर उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई यहां पर आगे बढ़ी है. वाराणसी में अस्पताल खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने आरजे शंकर नेत्र अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल है. आने वाले दिनों में गरीबों और आम जनता के लाभ के लिए कई योजनाएं चलाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन है. जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज की प्रेरणा से 1977 से शुरू हुआ अभियान देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के जीवन में नई रोशनी लाने का काम कर रहा है.
#WATCH | Addressing at the inauguration ceremony of RJ Shankara Eye Hospital in Varanasi, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "I welcome everyone at the inauguration of RJ Shankara Eye Hospital…Kashi is growing every day. several developments have been made here… pic.twitter.com/YFgZUdKQdr
— ANI (@ANI) October 20, 2024
कार्यक्रम में कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य जगदगुरू शंकर विजयेन्द्र सरस्वती ने भी आर्शीवचन दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में जो विकास हो रहा है इसका मुख्य कारण है कि हमको अच्छे नेता मिले हैं. ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं. विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है. अच्छे नेता भी ईश्वर कृपा से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है. सबको जोड़ने वाला नेता भी चाहिए। भारत की विशेषता के लिए धर्म और संस्कृति का विकास होना बहुत जरूरी है. प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए यह सब जरूरी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शांति के लिए अच्छा काम कर रहे हैं,
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य जगदगुरू शंकर विजयेन्द्र सरस्वती से आशीर्वाद लिया और उनका कुशलक्षेम पूछा. अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एस वी बालासुब्रमण्यम (चेयरमैन, एसईएफआई), पद्मश्री डॉ. आरवी रमणी (संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, शंकरा आई फाउन्डेशन इंडिया), मुरली कृष्णामूर्ति (एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन शंकरा आई फाउन्डेशन) आदि भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jharkhand: ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, मनोज झा बोले-12 सीटें दीजिए नहीं, तो अकेले लड़ेंगे चुनाव
कमेंट