धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 बी पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में टेम्पो चालक घायल है, उसे धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
पीएम मोदी एक्स पर लिखा ;राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. मासूम बच्चों सहित अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उन्हें यह दर्द सहने की शक्ति दे. साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है’ प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और प्रत्येक घायल को 50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है.
The accident in Dholpur, Rajasthan is heartbreaking. My condolences to the bereaved families of those who lost their lives including innocent children. May God give them strength to bear this pain. Along with this, I wish for the speedy recovery of all the injured. Under the… pic.twitter.com/gCDMJche0q
— ANI (@ANI) October 20, 2024
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Dholpur, Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/NDdsTGKiEN
— PMO India (@PMOIndia) October 20, 2024
पुलिस के अनुसार बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी, गुमट के रहने वाले करीब 15 लोग सरमथुरा इलाके के बरौली में शादी समारोह में गए थे. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे. देर रात सभी टेम्पो में सवार होकर बाड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 बी पर सुन्नीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी. पुलिस ने टेम्पो सवार घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
मृतकों में आठ बच्चे और तीन महिलाएं
बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि गुमट निवासी इरफान ऊर्फ बंटी (38) का टेम्पो था जो बहन के घर भात भरने के बाद परिवार समेत अपने घर लौट रहा था. सुन्नीपुर के पास बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी. हादसे में तीन महिला और आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों की शिनाख्त इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा बेटा सानिफ (9), अजान (5), जरीना (35), उनकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (7), परवीन (32), बेटा दानिश (10) के रूप में हुई है. वहीं साजिद (10) को घायल हालत में धौलपुर से जयपुर रेफर किया गया है.
बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि रात करीब 12 बजे घायलों को बाड़ी अस्पताल लाया गया. मेडिकल टीम ने सभी को तुरंत इलाज देने की कोशिश की. 14 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी थी. 4 घायलों को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर कर किया था, लेकिन 2 लोगों की रास्ते में मौत हो गई. दो घायलों का धौलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
कमेंट