नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनावों से जुड़े अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी राज्य में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. उसके खाते में 81 में से 68 सीटें हैं. आज बीजेपी ने झारखंड से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है .वहीं भाजपा ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा. पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
भाजपा ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा।
पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की… pic.twitter.com/MWjt6yWpWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2024
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे. सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस से भाजपा में आईं मंजू देवी को जमुआ और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी पुत्र वधू सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया है. बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, चाईबासा से गीता बालमुचू और कोडरमा से नीरा यादव को टिकट दिया गया है.
भाजपा ने #JharkhandElection2024 के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पार्टी के राज्य प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार से, लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से, गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से, मीरा मुंडा पोटका से… pic.twitter.com/M96Drqt4hE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2024
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर और 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और दूसरे चरण की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
ये भी पढ़ें- राजस्थानः तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, 8 बच्चों सहित 12 की मौत
कमेंट