महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें बीजेपी ने डिप्टी सीएम और वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नागरपुर साउथ वेस्ट सीट से टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है. नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल और मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स सीट से टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर राहुल नार्वेकर को कुलाबा सीट से टिकट दिय गया है. सांसद अशोक चव्हाण की बेटी सुजया चव्हाण को भोकर से उम्मीदवार बनाया गया है. विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को कल्याण से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
BJP releases the first list of 99 candidates for the #MaharashtraElection2024.
Deputy CM Devendra Fadnavis to contest from Nagpur Souty West, state BJP chief Chandrashekhar Bawankule from Kamthi, minister Girish Mahajan from Jamner, minister Sudhir Mungantiwar from Ballarpur,… pic.twitter.com/uzPHuWuzIt
— ANI (@ANI) October 20, 2024
BJP releases the first list of 99 candidates for the #MaharashtraElection2024. pic.twitter.com/GphO1vs5p0
— ANI (@ANI) October 20, 2024
इस लिस्ट में बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया गया है और कुछ जगहों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 नामों में से 89 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. अधिकांश उम्मीदवार ओबीसी, मराठा और कुछ आदिवासी समुदाय से हैं, जो वर्षों से भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. इन पार्टियों के बीच में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा 155 से 160 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
कामठी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि “मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं आलाकमान को धन्यवाद देता हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और यह सीट जीतेंगे.
#WATCH | Maharashtra Assembly Election | On getting ticket from Kamthi assembly constituency, BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "I thank the high command for giving me this responsibility…we will work hard and will win this seat…" pic.twitter.com/VubloVSfkI
— ANI (@ANI) October 20, 2024
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लॉस्ट केस: NSG से लेकर NIA तक जांच में जुटी, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
कमेंट