रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन दलों में तनातनी बनी हुई है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने इंडिया गठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि राजद कम से कम 12 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. इतनी सीटें हमें मिलनी चाहिये. इतना ही नहीं मनोज झा ने यहां तक कह दिया कि अग गठबंधन इस पर राजी नहीं होता है तो राजद झारखंड के विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
मनोज झा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सबसे बड़े प्रतीक में से राजद है, जिस पार्टी का राज्य की 22 विधानसभा सीटों पर पकड़ है, उसे तीन-चार सीटों पर लड़ने को कहना उसका गला काटने जैसा है. राजद नेता ने कहा कि सात सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर हम सहमत नहीं हैं. कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और हम 22 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
#WATCH | Ranchi: On seat sharing for #JharkhandElection2024, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "When 2019 elections were held here, our party's national president was here. With a heavy heart, he agreed for 7 seats then because he is big-hearted and said that the goal is to remove BJP… pic.twitter.com/oIBfdy8mip
— ANI (@ANI) October 20, 2024
मनोज झा ने निराशा जाहिर करते कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य लोगों संग हुई वार्ता से पार्टी कष्ट में है. हालांकि, अभी बात खत्म नहीं हुई है. राजद हर एक सीट और संभावनाओं को देख रहा है. हम कोई विध्वंस नहीं करेंगे. हम हर उस विकल्प का हिस्सा बनेंगे, जिससे भाजपा को पराजित किया जा सके. अब सोमवार की सुबह 11 बजे तक राजद के संबंध में कई और बातें क्लियर हो जाएंगी कि वह चुनाव लड़ने को क्या फैसला लेगा.
#WATCH | Ranchi: On seat sharing for #JharkhandElection2024, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "We have placed out everything through you because we believe that we will win this fight. We will win if we stick together. If we contest on a few seats, that we mentioned earlier, even… pic.twitter.com/K9AUpZJdQM
— ANI (@ANI) October 20, 2024
मनोज झा ने कहा कि 2019 में चुनाव हो रहा था तब राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची में थे. उस समय भाजपा को हटाने के उद्देश्य से सात सीट पर ही हामी भरी. इस बार के चुनाव में भी इसी तरह से दबाव बनाया जा रहा है. एकतरफा फैसला लिया जा रहा है. राजद के नेताओं ने कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया है. वे जेल जाना मुनासिब समझते हैं लेकिन भाजपा के वाशिंग मशीन में धुलना स्वीकार नहीं किया. राजद शुरू से भाजपा के खिलाफ लड़ता रहा है. इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट की जारी, नागपुर साउथ वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस को टिकट
कमेंट