श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए की एक टीम सोमवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर पहुंची, जहां कल शाम एक बड़े आतंकी हमले में छह मजदूर और एक डॉक्टर मारे गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए की टीम आज हमले वाली जगह पर पहुंची. उन्होंने कहा कि एनआईए इस हमले के पीछे के सभी संभावित पहलुओं की जांच करेगी. इस हमले को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है.
गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर इलाके में रविवार को एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई. आतंकियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम गांदरबल के गुंड में अपने शिविर में लौट रहे थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यालय तीन साल तक सीमित करने का रास्ता साफ, संसद से बिल पास
कमेंट