रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के सामने विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस की ओर अलर्ट जारी किया गया है. त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारों से गुलजार रहने वाले विभिन्न बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही रेलवे और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. सीआईएसएफ, आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश जारी किए गए हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने पुलिस से हर एक रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है. किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. पुलिस रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और अन्य टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है. आरपीएफ, जीआरपी और अन्य एजेंसियों के साथ संयुक्त गश्ती दल की तैनाती कर दी गई है.’
अधिकारी ने कहा कि, अगर टीमें कोई संदिग्ध गतिविधियां देखती हैं तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगी. पैदल और मोटरसाइकिल दोनों गश्त पहले ही बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों की मदद से रेलवे पटरियों पर तोड़फोड़ विरोधी जांच नियमित रूप से की जा रही है. हमने आसपास के कई शहरों के रेलवे कर्मचारियों को रेलवे स्टेशनों और रेलवे पटरियों के आसपास कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा है.
आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण आमतौर पर एजेंसियां दिवाली से पहले अलर्ट पर रहती हैं. वहीं कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कड़ी निगरानी रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी और इसके विभिन्न बाजारों में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. पूरे शहर में वर्दी और सिविल ड्रेस में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और मॉल और बाजारों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है. महिला पुलिसकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है.
टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी की जा रही है और पीसीआर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि चांदनी चौक, आज़ादपुर और ग़ाज़ीपुर सहित प्रमुख बाज़ार विशेष रूप से पुलिस के रडार पर हैं क्योंकि दिल्ली के बाहर से कई लोग अक्सर वहां आते हैं.
एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गहन गश्त और अतिरिक्त पिकेट की तैनाती के माध्यम से पुलिस की दृश्यता बढ़ा दी गई है. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘अररिया सीमांचल ही नहीं देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी भरे पड़े’, हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान बोले
कमेंट