देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल विमानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. सोमवार रात एक बार फिर 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की फ्लाइट्स को यह धमकी दी गई है. बता दें पिछले एक सप्ताह में 120 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को उसकी चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले. इनमें मंगलुरु से मुंबई आ रही 6E164 फ्लाइट, अहमदाबाद से जेद्दा जा रही 6E 75 फ्लाइट, हैदराबाद से जेद्दा जा रही 6E67 फ्लाइट और लखनऊ से पुणे आ रही 6E 118 शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अलर्ट के बाद हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन कर इन उड़ानों के यात्री सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
विस्तारा और एयर इंडिया के प्रवक्ताओं ने मंगलवार को पुष्टि की कि सोमवार को कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. हमने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.
बता दें 21 अक्टूबर को ही सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा था कि धमकियां भले ही फर्जी हैं, लेकिन हम इन्हें हल्के में नहीं ले सकते. हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाएंगे. सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में रखा जाना शामिल है.
ये भी पढ़ें- DUSU चुनाव के नतीजों पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार, प्रत्याशियों को भेजा समन, जानिए HC ने क्या-क्या की टिप्पणी?
ये भी पढ़ें- दिल्ली की हवा हुई ‘बेहद खराब’, राजधानी में GRAP-2 के नियम लागू, जानिए क्या रहेंगी पाबंदियां?
कमेंट