नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया.रहाटकर ने सरिता विहार स्थित कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आयोग के अच्छे काम को आगे लेकर जाएंगी.
#WATCH | Delhi: NCW Chairperson Vijaya Kishore Rahatkar says, "I thank PM Narendra Modi for showing his trust in me and giving me such a big responsibility. I will give my best. The rising number of crimes against women and children is a matter of concern for all of us… People… https://t.co/fjEQHmK1KZ pic.twitter.com/v2HWveilDr
— ANI (@ANI) October 22, 2024
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या सभी के लिए चिंता का विषय है. इससे सख्ती से निपटा जाएगा. ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोग जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं उन्हें जल्द सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ उन्हें ऐसा कोई भी अपराध करने के बारे में सोचने से पहले परिणाम का डर होना चाहिए, आयोग इस दिशा में काम करना जारी रखेगा. आरजी कर मामले में उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
#WATCH दिल्ली: नवनियुक्त NCW प्रमुख विजया किशोर रहाटकर ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा हम सबके के लिए अहम मुद्दा है और आयोग इस विषय में अच्छी तरीके से काम करता रहेगा…महिलाओं को सामाजिक सम्मान मिले, उनका आर्थिक सक्षमीकरण हो जाए…यह भी हमें देखना होगा…सम्मान और सुरक्षा के लिए आयोग… pic.twitter.com/lLJm4h2vvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से पहले भारत को झटका, हटाए गए हॉकी, निशानेबाजी, क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती
कमेंट