Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति के साथ-साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को अतिंम रुप देने में जुटी है. महाविकास अघाड़ी और महायुति के दलों में सीट बंटवारे को लेकर चल रही वार्ता आखिरी चरण में है. महायुति गठबंधन में सीट बंटवारा करीब-करीब फाइनल हो गया है.
सुत्रों के अनुसार महायुति में बीजेपी 156, एकनाथ शिंदे वाली शिवशेना 78 से 80 और अजीत पवार की एनसीपी 53-54 सीटों पर लड़ेगी. दरअसल, राज्य में 288 विधानसभा सीटे हैं. राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार है. साल 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और उसे 105 सीटें मिली थी. अभी बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 40, एनसीपी (अजित) के 43 विधायक हैं.
इस बार भी महायुति गठबंधन पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है. सीट बटंवारे को वार्ता आखिरी चरण में है. बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी अब सीट बटंवारे के पेच में उलझा हुआ है.
बता दें की महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी. पिछले चुनाव में बहुमत तो बीजेपी- शिवशेना गठबंधन को मिला था, लोकिन चुनाव के बाद शिवशेना ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया. इसके बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन अस्तित्व में आया. इसमें अविभाजित शिवशेना, कांग्रेस और अविभाजित एनसीपी शामिल थी.
इस गठबंधन के जरिये महाविकास अघाड़ी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो गई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. फिर जून 2022 में शिवशेना में फूट पड़ी और एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायक तोड़ लिए. इसके बाद बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया और राज्य के सीएम बन गए. अब शिवशेना के दो गुट हैं. वहीं एनसीपी भी दो गुटों में बट चुकी है.
कमेंट