दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर बम विस्फोट के बाद अब देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी सोमवार देर रात स्कूलों को ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इन धमकियों से पूरे देश में चिंता और भय का माहौल बन गया है, और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई हैं.
सूत्रों ने बताया कि देशभर के जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें दो दिल्ली और एक हैदराबाद के स्कूल भी हैं. सीआरपीएफ स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए ई-मेल में लिखा गया है कि स्कूल के कमरों में नाइट्रेट बेस्ड आईईडी रखे गए हैं. साथ ही सभी स्कूलों को सुबह 11 बजे से पहले खाली करने को कहा गया है. इस तरह के धमकी भरे मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी है.
उधर, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उन विभिन्न बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां त्योहारी मौसम में खरीदारों की भीड़ रहती है. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के सामने हुए विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने रेलवे और मेट्रो के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पन्नू की एयर इंडिया वाली धमकी पर आई विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया, कनाडा पर भी साधा निशाना
कमेंट