Bangladesh News: बांग्लादेश, जहां पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने के लिए भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था, वहां एक बार फिर हिंसक वरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन, (बंग भवन) की घेराबंदी कर दी.
मंगलवार रात, प्रदर्शनकारी बंग भवन की ओर बढ़े. प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने की कोशिश की. वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. बांग्लादेशियों मीडिया के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज में पांच प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए हैं.
जख्मी प्रदर्शनकारियों को इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी जैसे ही बंग भवन पहुंचे. पुलिस ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं पुलिस के मुताबिक जब मामला नहीं संभला तो सेना के जवानों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बंगभवन के पास गुलिस्तान रोड को ब्लॉक कर दिया और उन पर भी पथराव किया. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी मोहम्मद फारुक ने कहा कि जो पांच लोग घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में से तीन के पैर और दो के कान में चोट आई है. ये सभी स्टन ग्रेनेड की वजह से घायल हुए हैं.
बता दें कि लोग बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के उस बयान पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है, जिससे ये साबित हो कि बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसिना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया था.
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस बयान के बाद बांग्लादेश में ये बहस शुरू हो गई क्या शेख हसिना अब भी वहां की पीएम हैं.
ये भी पढ़ें:जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली कार्यक्रम के दौरान हंगामा, लगे फिलीस्तीन जिंदाबाद के नारे
कमेंट