Israel-Hezbollah War: इजरायली सेना हिज्बुल्लाह पर कहर बरपा रही है. हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को खत्म करने के बाद अब इजरायली सेना ने उसके उत्तराधिकारी हशेम सैफीद्दीन को मार डाला है. इजरायली सेना की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है. इजरायली सेना ने कहा कि बेरुत के दक्षिणी उपनगरों में तीन सप्ताह पहले की गई एयर स्ट्राइक में सफ़ीद्दीन मारा गिराया गया था.
हालांकि इजरायली सेना के इस बयान पर इजराइल के इस बयान पर हिजबुल्लाह की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नसरल्ला के रिश्तेदार, सैफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की जिहाद परिषद, उसके सैन्य अभियानों के लिए जिम्मेदार निकाय और हिज़्बुल्लाह के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की देखरेख करने वाली कार्यकारी परिषद में नियुक्त किया गया था. उसे नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
बता दें कि मिडिल ईस्ट में तनाव में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इजरायल और लेबनान के बीच जो तनाव है उसको ये हमले और गहरा सकते हैं. दक्षिणी लेबनान में पहले से ही इजरायल के हमलों ने गंभीर हालात बनाए हुए हैं. आडीएफ का दावा है कि उसके ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक साउथ लेबनान में 400 से अधिक हिज्बुल्लाह ऑपरेटिवों को मार गिराया गया है. इन ऑपरेटिवों में कई क्षेत्रीय कमांडर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश: फिर हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने ‘बंग भवन’ को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले
कमेंट