उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिन के अवसर पर उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश का एक पोस्टर लगाया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें अखिलेश की तस्वीर के साथ लिखा है- 24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश. यह पोस्टर खूब चर्चाएं बटोर रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Poster with SP chief Akhilesh Yadav's photo and words 'Sattaees ka Sattadheesh' seen near party office in Lucknow. pic.twitter.com/KPTWKrlY1S
— ANI (@ANI) October 23, 2024
इस पोस्टर में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई संस्कृत में दी गई है. पोस्टर पर नीचे लिखा है कि “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” अर्थात् तुम बढ़ते हुए 100 वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे. हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयां.
बता दें यह पोस्टर संतकबीर जिले में के सपा कार्यकर्ता जयराम पांडे ने लगवाया है. उन्होंने ही 2021 में जब यूपी विधानसभा चुनाव होना था जब अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टाइमर वाली घड़ी के साथ मैं आ रहा हूं का पोस्टर लगवाया था. उस समय इस पोस्टर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी.
वहीं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद पार्टी दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले पोस्टर लगे नजर आए थे. पहले भी कई बार ऐसे पोस्टर नजर आ चुके हैं. एक पोस्टर में तो अखिलेश की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया था. अब 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए अखिलेश को सत्ताधीश बताया गया है. ये पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पुणेः अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार… पुलिस ने आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड भी किए जब्त
कमेंट