तुर्किये के अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जिसमें कई लोगों की मौत होने की सूचना है. तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने बताया कि तुर्किये के एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर कई अटैक्स हुए हैं. इन हमलों में कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं.
आंतरिक मंत्री, अली येरलिकाया ने हमले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा काहरमंकाज़ान सुविधाओं के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया था. हालांकि राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हुए अटैक को लेकर अली येर्लिकाया की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस घटना की कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें हमलावर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक स्थानीय मेयर ने तुर्की टीवी को बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं और 14 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, TUSAS सुविधा में एक जोरदार विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई. हमलावरों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है जो असॉल्ट राइफलों से लैस थे.
ये भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: ‘सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता’, जिनपिंग से बातचीत में बोले पीएम मोदी
कमेंट