Maharashtra Election 2024: महाविकास अघाड़ी के दलों में विधानसभा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करने में उद्धव ठाकरे की शिवसेना आगे निकल गई है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी ने आज 65 उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची की घोषणा कर दी है. वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि ठाणे सीट से राजन विचारे को चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे. रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को चुनावी मैदान में होंगे.
उद्धव गुट की पहली सूची
वर्ली से आदित्य ठाकरे
ठाणे राजन विचारे
रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने
चालीसगांव सीट से उन्मेश पाटिल
पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी
मेहकर से सिद्धार्थ खरात
बालापुर से नितिन देशमुख,
अकोला ईस्ट से गोपाल दातकर
वाशिम से सिद्धार्थ देवले
बडनेरा से सुनील खराटे
रामटेक से विशाल बरबटे
वणी से संजय देरकर
लोहा सीट से एकनाथ पवार
परभणी से राहुल पाटिल,
गंगाखेड़ से विशाल कदम
सिल्लोड से सुरेश बनकर
कन्नड से उदयसिंह राजपूत
संभाजीनगर मिडिल से किशनचंद तनवाणी
संभाजीनगर पश्चिम से राजू शिंदे
वैजापुर से दिनेश परदेशी
नांदगांव से गणेश छात्रक
मालेगांव बाह्य से अद्वय हिरे
निफाड़ से अनिल कदम
नाशिक मध्य से वसंत गीते
नाशिक पश्चिम से सुधाकर बडगूजर
पालघर से जयेंद्र दुबला
बोईसर से डॉ. विश्वास वलवी
भिवंडी ग्रामीण से महादेव घाटल
अंबरनाथ से राजेश वानखेड़े
डोंबिवली से दिपेश म्हात्रे,
कल्याण ग्रामीण से सुभाष भोईर
ओवला-माजिवड़ा से नरेश मणेरा
कोपरी-पाचपाखाड़ी से केदार दिघे
ऐरोली से एमके मढवी
मागाठाणे से उदेश पाटेकर
विक्रोली से सुनील राउत
भांडुप वेस्ट से रमेश कोरगावकर
जोगेश्वरी ईस्ट से अनंत नर
दिंडोशी से सुनील प्रभु
गोरेगांव से समीर देसाई
चेंबूर से प्रकाश फातर्पेकर
अंधेरी ईस्ट से ऋतुजा लटके
कुर्ला से प्रविणा मोरजकर
कलीना से संजय पोतनीस
वांद्रे से वरुण सरदेसाई
बता दें कि महाविकास अघाड़ी में लबें समय से चल रहे सीटों के घमासान पर विराम लग गया है. तीनों दल सीट शेयरिंग पर सहमत हो गए हैं. संजय राउत, जयंत पाटिल, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन आगामी चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गया है. तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
संजय राउत ने कहा कि गठबंधन के सारे दल साथ हैं. पिछली बैठक का नेतृत्व शरद पवार ने किया था. शरद पवार की ओर से निर्देश मिला कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान मीडिया के सामने किया जाए. कांग्रेस, शिवशेना यूबीटी, शरद गुट और अन्य गठबंधन के दल जैसे सपा, आप और अन्य दलों के साथ सीटों की उचित शेयरिंग हो गई है.
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस, शिवशेना यूबीटी, शरद गुट 85-85 सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हो गए हैं. 270 सीटों का बंटवारा हो चुका है. बाकी सीटों पर आगे चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर बनी बात! 85-85 सीटों पर लड़ेंगे MVA के तीनों दल
कमेंट