Cyclone Dana: ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज तट से टकराएगा. दाना के सतह से टकराते समय रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इस तुफान के कारण ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा के लिए ने रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. यह 24 अक्टूबर की रात भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को पार कर जाएगा.
25 अक्टूबर की सुबह 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में आने की संभावना है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम तेज कर दिया है. ‘दाना’ अब विकराल रूप ले चुका है. ओडिशा के 14 जिलों के संवेदनशील इलाकों में 288 बचाव दल तैनात किए गए हैं. आईएमडी का बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, जाजपुर और कटक में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: साक्षी मलिक के दावों पर आई विनेश फोगट और बजरंग पुनिया की प्रतिक्रिया, जानिए दोनों ने क्या कहा?
कमेंट