BJP MPs Wrote Letter To OM Birla: भाजपा के तीन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरल को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच होने तक उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय पैनल की बैठक के दौरान हुई घटना को “अभूतपूर्व हिंसा” बताया.
निशिकांत दुबे, अपराजिता सारंगी और अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में निचले सदन से बनर्जी की सदस्यता रद्द करने की संभावना पर भी विचार करने के लिए कहा है. सांसदों की ओर ये भी कहा गया है कि इस पूरे मामले को आचार समिति (एथिक्स कमेटी) को भेजा जाना चाहिए.
लोकसभा स्पीकर को लिखे अपने पत्र में सांसदों ने कहा कि वो उस हिंसक, क्षमा न करने और गुंडागर्दी वाले व्यवहार के गवाह हैं जो कल्याण बनर्जी ने किया. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि मंगलवार को वक्फ विधेयक पर संयुक्त समिति की बैठक में, बनर्जी ने भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान पानी की बोतल तोड़ दी और कथित तौर पर इसे पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की ओर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: सरदार पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में दो साल तक मनाएगा केंद्र
कमेंट