मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मंसूबे लगातार बढ़ते जा रहे है. वो बिना किसी ठोस सबूत के जमीनों पर अपना दावा ठोक रहा है. अब राजस्थान के इमामबाड़ा के बदनपुरा स्थित खारवाल कॉलोनी में खाली पड़ी एक जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोक दिया है. वक्फ बोर्ड ने यहां बतौर अपना बोर्ड भी लगाया है. जिसपर लिखा है कि यह संपत्ति शिया वक्फ (गजट नोटिफिकेशन 1965-67) मुस्लिम वक्फ बोर्ड. इसकी जानकारी मिलने के बाद सैंकडों लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने इस मामले से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को अवगत कराया. हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य भी वहां पहुंच गए और इलाके का दौरा किया.
ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा
कब्जा करने की नीयत से वक्फ बोर्ड ने रातों-रात बोर्ड लगाए हैं वक्फ बोर्ड के बोर्ड पर जमीन का खसरा नंबर भी नहीं लिखा ,ऐसे में साफ है कब्जे की लिए बोर्ड लगाया। pic.twitter.com/Vh4lImq43A— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) October 21, 2024
इस दौरान भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि वो यहां किसी को भी वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगकार कब्जा नहीं करने देंगे. अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने के लिए इस जमीन पर रातों रात वक्फ बोर्ड ने अपना साइन बोर्ड लगा दिया. भाजपा विधायक ने कहा कि वो इस मामले में एक्शन के लिए प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखेंगे.
वहीं दूसरी ओर बालमुकंद आचार्य बयान के बाद कट्टपंथी मुस्लिम भड़क गए और उन्होंने गलता गेट थाने का घेराव किया. वक्फ शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि इमामबाड़ा की जमीन पर वक्फ बोर्ड की है. वहीं हिन्दू लोगों का कहना है कि 4 महीने पहले ही वक्फ बोर्ड ने इसपर दावा ठोका है और जमीन को अवैध रूप से हथियानें की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, चार और आरोपित गिरफ्तार
कमेंट