यूपी के बरेली जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. यहां फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी में अलीमुद्दीन नामक दबंग ने एक हिंदू युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. मृतक का नाम नन्हेलाल पाल है. बताया जा रहा है कि दबंग ने कुछ दिन पहले ही नन्हेलाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस अब आरोपी अलीमुद्दीन की तलाश में जुटी हुई है. पूरे गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, रसूला चौधरी गांव एक मिश्रित आबादी वाला गांव है. यहां नन्हेलाल पाल अपने परिवार के साथ रहता था और वो राजमिस्त्री का काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन दबंग अलीमुद्दीन तेजी और लापरवाही से गांव की तंग गलियों में ट्रैक्ट्र दौड़ा रहा था. नन्हे पाल ने इसका विरोध किया तो दबंग उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और उसे ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी देने लगा.
गांव के प्रधान ने बताया कि सुबह दुकान से सामान लेकर नन्हेपाल आ रहा था. तभई रास्ते में अलीमुद्दीन ट्रैक्टर लेकर आया और रंजिश के तहत उसपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर के पहियों से कुचलकर नन्हें पाल की मौत हो गई और दबंग वहा से फरार हो गया.
इस हत्याकांड के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, सीओ हाइवे सीओ हाइवे नितिन कुमार कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और देर रात पुलिस अफसरों की मौजूदगी में नन्हे पाल का अंतिम संस्कार किया गया.
ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात की गई है. म़ृतक के भाई महेन्द्र पाल ने आरोप लगाया है कि दबंग अलीमुद्दीन पक्ष के लोग उनके परिवार पर समझौते को दबाव बना रहे हैं. सीओ हाइवे नितिन कुमार ने कहा कि इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें हत्या के आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थानः ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
कमेंट