लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) के बीच इस चुनाव में एक अलग राजनीति की मिसाल बनने जा रही है. अब कांग्रेस इस चुनाव में बैकफुट पर रहेगी जबकि सभी 9 सीटों पर आगे आ कर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा. यह खुलासा कई दिनों से गठबंधन में कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर सपा से बात न बनने की सुर्खियों को विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख कर की है. उनकी पोस्ट के मुताबिक, गठबंधन के तहत दो राजनीतिक पार्टियों के बीच किसी उपचुनाव में यह पहला मौका होगा जब एक ही पार्टी के उम्मीदवार या सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार न होने की बात अखिलेश ने अपनी पोस्ट में अभी स्पष्ट नहीं की है.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्या लिखने जा रहा है.
‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 23, 2024
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है.
ये देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है: एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- अपनी ही पार्टी के अंदर घिरे कनाडा के प्रधानमंत्री, लिबरल सांसदों ने मांगा ट्रूडो का इस्तीफा
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: कालागढ़ में मुस्लिम कट्टरपंथियों की दबंगई, वन विभाग की जमीन कब्जा कर मस्जिद का किया निर्माण
कमेंट