नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पंजाब विधानसभा उपचुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में पंजाब की छब्बेवाल सीट से सरदार सोहन सिंह थंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. सीसामऊ विधानसभा सीट से सुरेश अवस्थी को टिकट दिया गया है.
Assembly bypolls | BJP nominates Sardar Sohan Singh Thandal from Chabbewal (Punjab) and Suresh Awasthi from Sishamau (Uttar Pradesh) pic.twitter.com/IdqGUqjXmv
— ANI (@ANI) October 24, 2024
इससे पहले भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा की थी. सीसामऊ सीट के साथ कुल आठ सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पंजाब की चार विधानसभा सीट पर भाजपा ने पहले ही तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. गुरुवार को एक और सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट ने 6,798 करोड़ की दो रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी
कमेंट