Gulmarg Terrorist Attack: उत्तरी जम्मू-कश्मीर गुलमर्ग में नागिन चौकी के पास बोटपथरी में सेना की एक गाड़ी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए. वहीं दो पोर्टर (कुली) ने भी जान गंवा दी. इसके अलावा तीन अन्य घायल हैं. सेना की जिस गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया वो 18 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की थी.
सेना के जवान गाड़ी से बोटपथरी से आ रही थी, जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 5 किलोमीटर दूर है, तभी आतंकवादियों ने हमला किया. आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया. सेना, पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
हाल ही में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमलों में वृद्धि हुई है. ताजा हमला गुरुवार सुबह हुआ है. पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया.
बता दें कि रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी, जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए अजित पवार के खिलाफ किसे दिया टिकट?
कमेंट