JP Nadda Attack On Congress: भाजपा के उम्मीदवार किशोर कुमार पुत्तूर ने गुरुवार को कर्नाटक विधान परिषद के दक्षिण कन्नड़ एवं उडुपी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. किशोर ने 1,600 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता. किशोर कुमार दक्षिण कन्नड़ भाजपा इकाई के महासचिव हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किशोर कुमार पुत्तूर की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ता से एमएलसी बनना पार्टी के लिए गर्व का क्षण है. उनकी कहानी जमीनी स्तर के नेताओं को सशक्त बनाने और सभी, विशेषकर ओबीसी समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
Kishor Kumar Puttur’s rise from a BJP Karyakarta to BJP MLC is a proud moment for the BJP. His story is a testament to our commitment to empowering grassroots leaders and ensuring social justice for all, especially the OBC communities.
For decades, Congress and its so-called…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 24, 2024
नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा कि दशकों से कांग्रेस और उसके नेताओं के पास ओबीसी समुदाय का शोषण और घोटाला करने के अलावा कुछ नहीं है. ओबीसी समाज की कीमत पर कांग्रेस अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है. नड्डा ने कहा कि हालांकि भाजपा ने बार-बार साबित किया है कि वह पिछड़े समुदायों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों का आभार व्यवक्त करते हुए कहा कि हम सभी की भलाई के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए अजित पवार के खिलाफ किसे दिया टिकट?
कमेंट